Posts

Showing posts from January, 2022

मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से, कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे।

Image
 

जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर, इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।

Image
 

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में, जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।

Image
 

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो, इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

Image
 

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं

Image
 

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है

Image
 

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए, चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए, जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू, जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।

Image
 

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में, हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

Image
 

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

Image
 

सांसों की डोर छूटती जा रही है किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है मौत की तरफ हैं कदम हमारे मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है

Image
 

अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं जहाँ पर फूल खिलते थे कभी आज वहां पर वीरान हो गए हैं

Image
 

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!!

Image
 

दुनिया हमें क्या दिखाएगी, हम दुनिया को दिखाने आये हैं। क्या होता है Attitude यारों, ये सबको सिखाने आये हैं।।

Image
 

यह जिंदगी क्या चाहती है... कुछ पल की खुशियों के बाद हजारों गम थमा जाती है... बिखरे हुए हर पल को जोड़कर फिर से एक नया सबक सिखा जाती है... ये कैसी जिंदगी है.? जो रोते-रोते भी, हँसना सिखा जाती है...

Image

चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

Image
 

जब डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी, तब डॉक्टर ने बोली मजेदार बात

Image
  डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी। एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते। 5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया: ‘लगे रहो लाइन में, मैं आज क्लिनिक ही नहीं खोलूंगा!’ श्रीनिवास अय्यर

डॉक्टर- अब क्या हाल है? मरीज- पहले से ज़्यादा खराब है। डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या? मरीज़- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी। डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई लेली थी? मरीज़- आप ने दी तो मैंने लेली। डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी? मरीज़- नहीं दवाई तो लाल थी। डॉक्टर- गधे दवाई को पीलिया था? मरीज़- नहीं जी पीलिया तो मुझे था। डॉक्टर- बेहोश

Image

सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है

Image
 

मेरी बात ध्यान से ~सुन, अगर तू मुझे न मिली तो मैं मर जाऊंगा… पर ~ किसी और पर !!

Image
 

नया नया है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल पुराने ‪खेले है, जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता है तू वो मेरे पुराने चेले है..!!

Image
 

तुमने ना सुनी धडकन हमारी, पर हमने महसूस की सांस तुम्हारी..!!

Image
 

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!!

Image
 

मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे, लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं..!!

Image
 

मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है..!!

Image
 

किसी को भी नहीं चाहा, मेने एक तुझे चाहने के बाद..!!

Image
 

हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है, फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँ..!

Image